Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsThieves Break into House in Oyal Steal Cash and Jewelry

दीवार में नकब लगाकर हजारों की चोरी

Lakhimpur-khiri News - ओयल के छोटी उमरिया गांव में चोरों ने एक घर की दीवार में सेंध लगाकर नगदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घर वाले रात में छत पर सो रहे थे और सुबह उठने पर चोरी की जानकारी मिली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 26 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
दीवार में नकब लगाकर हजारों की चोरी

ओयल। खीरी थाना क्षेत्र की छोटी उमरिया गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक घर की दीवाल में सेंध लगा दी। चोर घर में दाखिल हो गए और नगदी, सोने चांदी के जेवर समेत हजारों का माल उठा ले गए। घर में किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह घर के लोग सोकर उठे, तब उनको घटना की जानकारी हो सकी। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। यहां के रहने वाले मिश्रीलाल ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से गुरुवार की रात वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ छत पर सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब वह उठे और नीचे उतरकर कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि दक्षिण दिशा की दीवार की तरफ उजाला आ रहा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे की दीवार में नकब लगा हुआ था। उसमें रखा लोहे का छोटा बक्सा भी गायब था। काफी देर तक इधर-उधर तलाश किया पर बक्सा नही मिला। बक्से में सोने चांदी के आभूषण सहित 5 हजार की नगदी भी थी। मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक पास के लहसुन के खेत में एक पानी की बोतल व चार देशी शराब के डिब्बे मिले है। इससे साफ जाहिर होता है कि चोरों ने पहले वहां शराब पी, फिर नकब लगाकर चोरी की। पीड़ित ने ओयल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें