Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeen Murder Case Solved Brother-in-law Arrested in Fish Cooking Dispute

शराब के नशे में जीजा ने की थी गला कसकर हत्या, गिरफ्तार

Lakhimpur-khiri News - भीरा थाना क्षेत्र के मूड़ा बुजुर्ग में एक किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने जीजा दिनेश को गिरफ्तार किया है। मछली बनाने के विवाद में किशोरी को पीटने के बाद जीजा ने उसे तालाब के पास जाकर उसका गला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में जीजा ने की थी गला कसकर हत्या, गिरफ्तार

बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के मूड़ा बुजुर्ग में हुई किशोरी की हत्या के मामले में भीरा पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी जीजा को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मछली बनाने के विवाद को लेकर पहले उसके जीजा ने किशोरी को पीटा। इसके बाद वह डर के मारे गांव के बाहर एक तालाब के पास जाकर छिप गई। आरोपी युवक उसे तलाश करता हुआ वहां तक गया और उसी के दुपट्टे से उसका गला कसकर जान ले ली। भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने बताया मूड़ा बुजुर्ग में मिली किशोरी की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि के बाद उसका जीजा दिनेश भागा हुआ था। पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी कि उसे बसतौला चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घटना को कबूल करते हुए बताया कि वह घटना के दिन घर मे मछली लाया था, जिसे उसकी पत्नी ने बनाने से मना कर दिया जिसको लेकर उसका विवाद हो गया। जिसमें उसकी साली ने बीच बचाव करते हुए उसे बुरा-भला कहा। ये बात दिनेश को नागवार गुजरी। उसने उसकी पिटाई की। साली डर के मारे तालाब के पास जाकर छिप गई। आरोपी दिनेश उसे ढूंढता हुआ वहां तक गया और नशे की हालत में उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

खुद भीरा एसओ ने संभाली कमान, तब हुआ खुलासा

मूड़ा बुजुर्ग में शव मिलने के बाद से ही भीरा पुलिस सुर्खियों में थी। खुलासे को लेकर बड़ी किरिकरी हो रही थीं। गोला में सीएम को आना था, जिसमे भीरा एसओ की ड्यूटी लगी थी। इस मामले को थाने के सेकंड अफसर देख रहे थे,लेकिन वह मामले में दो दिन बीतने के बावजूद जांच एक कदम आगे न बढ़ा सके। भीरा एसओ पुष्पराज कुशवाहा ने केस को खुद हैंडिल करते हुए 12 घण्टों में खुलासा करते हुए आरोपी दिनेश को पकड़कर जेल भेज दिया है।

हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए तालाब पर जाकर की थी हत्या

पुलिस ने यह भी बताया दिनेश शराबी प्रवत्ति का था अक्सर शराब के नशे में पत्नी से विवाद करता था,जिसको लेकर कई बार डायल 112 भी उसके घर गयी। घटना के दिन वह साली को मारने को दौड़ा तो वह खेतो की तरफ भाग गई पीछा करता हुआ दिनेश तलाब पर पहुंचा और किशोरी को दबोच लिया गले मे पड़े दुप्पटे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसका जब नशा उतरा तो उसको पछतावा हुआ तो उसने शव को दुपट्टे से पेड़ से लटकाने की कोशिश की ताकि लोग इसे आत्महत्या समझे लेकिन हत्या जैसे जंघन्य अपराध की वजह से वह कांपने लगा और डर की वजह से लाश को छोड़कर भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें