Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeen Commits Suicide Over Instagram Photo Family Blames Neighbor

इंस्ट्राग्राम पर फोटो अपलोड होने से आहत किशोरी ने दें दी जान

Lakhimpur-khiri News - इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड होने से आहत 13 वर्षीय किशोरी ने खुदकुशी कर ली। उसके शव को कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर चुपके से फोटो खींचने और वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
इंस्ट्राग्राम पर फोटो अपलोड होने से आहत किशोरी ने दें दी जान

इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड होने से आहत एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली। कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे उसका शव लटकता हुआ मिला। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर चुपके से फोटो खींचने और वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मामला दो समुदायों का होने के कारण सूचना पर ही पुलिस सतर्क हो गई और तहरीर मिलते ही जांच शुरू कर दी। मितौली क्षेत्र के गांव की 13 वर्षीय किशोरी को फोटो गांव निवासी गुलशाद ने चोरी छुपे खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जानकारी होने पर किशोरी के पिता ने गुलशाद के पिता से शिकायत की और फोटो हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन फोटो न हटने से आहत किशोरी ने घर के कमरे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे खुदकुशी कर ली। किशोरी के पिता ने बताया कि वह लोग चारपाई खरीदारी करने गए थे। घर पर बेटी अकेली थी। वापस घर पहुंचने पर कमरे में बेटी का शव कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। आनन-फानन में परिजनों ने दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे एचएसओ राजू राव, क्राइम इंस्पेक्टर अश्विनी विश्वकर्मा ने मामले की जांच पड़ताल की। एसएचओ राजू राव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें