Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTeachers Protest in Lakhimpur for Old Pension Restoration and 14 Demands

शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर धरना, बुलंद की आवाज

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 मांगों के लिए बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। धरने में शिक्षकों ने निरीक्षण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और स्कूलों के समय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर धरना, बुलंद की आवाज

लखीमपुर। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन करीब ढाई बजे तक चला। शिक्षक नेताओं ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की वहीं स्कूलों के निरीक्षण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। जिला मंत्री मनोज शुक्ला ने यह भी कहा कि स्कूल खुलते ही कई निरीक्षणकर्ता निरीक्षण को पहुंच जाते हैं। संचालन प्रभाकर शर्मा ने किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया। धरना को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद तैनात शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए।

भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि 2015 के बाद शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है। चयन वेतनमन में एक ही पद पर 12 वर्ष पूर्ण कर लेने के बाद प्रोन्नत वेतनमान की व्यवस्था है, लेकिन 2005 के बाद प्रोन्नतम वेतनमान नहीं दिया गया। एक सप्ताह में दिया जाए। अन्त:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण की तरह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय व सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को एक-दूसरे के साथ स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए। आकांक्षी जिलों के शक्षकों का भी अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। मानव संपदा पोर्टल को लेकर आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर कराया जाए। सामूहिक बीमा के नाम पर शिक्षकों से की गई कटौती की धनराशि वापस की जाए। धरना को जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, जिला मंत्री मनोज कुमार शुक्ला सहित ब्लॉकों के अध्यक्ष व मंत्रियों ने सम्बोधित किया। इस दौरान जिले भर के शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें