Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSpecial Trains for Mahakumbh Operations Starting January 12 in Mailani

महाकुंभ के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से

Lakhimpur-khiri News - मैलानी में एनई रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए 12 जनवरी से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। ट्रेन संख्या 05312 काठगोदाम से शुरू होकर झूंसी होते हुए यात्रा करेगी। दूसरी ट्रेन संख्या 05314...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 10 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से

मैलानी। एनई रेलवे महाकुंभ को देखते हुए मैलानी होकर दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन 12 जनवरी से पांच फेरो में शुरू करेगा। इज्जतनगर मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05312, 12 फरवरी को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी और पीलीभीत, पूरनपुर होकर मैलानी से रात्रि 8.15 बजे प्रस्थान करके सीतापुर 10.25 पंहुचकर गोरखपुर, देवरिया होकर अगले दिन दोपहर एक बजे झूंसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 5313 झूंसी रेलवे स्टेशन से 13.55 बजे प्रस्थान करके उसी निर्धारित रूट से होकर मैलानी प्रातः 6.20 बजे पंहुचकर दोपहर तीन बजे काठगोदाम में यात्रा पूरी करेगी। यह ट्रेन काठगोदाम से 12 जनवरी, 27 जनवरी, 01 फरवरी,10 फरवरी और 24 फरवरी को संचालित होगी। जबकि झूंसी स्टेशन से 13 जनवरी,28 जनवरी, 02 फरवरी,11 फरवरी और 25 फरवरी को कुल पांच ट्रिप में ही चलेगी। कासगंज से प्रस्तावित कुम्भ स्पेशल ट्रेन संख्या 05314, कासगंज से सायं 7.50 बजे प्रस्थान करके पीलीभीत पूरनपुर होते हुए मध्यरात्रि 1.45 बजे मैलानी पंहुचकर सीतापुर से अलसुबह 3.55 बजे प्रस्थान करके गोरखपुर, देवरिया के रास्ते शाम 5.45 बजे अपनी यात्रा पूरी करेगी। वापसी में यह ट्रेन झूंसी स्टेशन से शाम 7.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 11.50 बजे मैलानी आयेगी और शाम 6 बजे कासगंज में यात्रा पूरी करेगी। यह स्पेशल ट्रेन भी 12 जनवरी,27 जनवरी,01 फरवरी और 10, 24 फरवरी को संचालित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें