Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSansarpur Premier League Sushil Ekta Club and Nafees Eleven Advance to Finals

सुशील एकता क्लब व नफीस इलेवन ने जीते सेमीफाइनल मैच

Lakhimpur-khiri News - संसारपुर प्रीमियर लीग में शुक्रवार और शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। सुशील एकता क्लब और नफीस इलेवन ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया। पहले मैच में सुशील ने मोइन इलेवन को हराया, जबकि दूसरे मैच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सुशील एकता क्लब व नफीस इलेवन ने जीते सेमीफाइनल मैच

कस्बे के सोबरन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे संसारपुर प्रीमियर लीग में शुक्रवार व शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें सुशील एकता क्लब व नफीस इलेवन ने मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली। दोनों टीमें सोमवार को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। पहला मुकाबला सुशील एकता क्लब और मोइन इलेवन के मध्य खेला गया। इसमे टॉस जीतकर सुशील एकता क्लब ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मोइन इलेवन की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मोइन इलेवन की पूरी टीम 12 ओवरों में सिर्फ 37 रन ही बना पाई। कप्तान मोइन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छू सका। जबाब में बैटिंग करने उतरी सुशील एकता क्लब ने 6 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 38 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। कप्तान सुशील को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

दूसरा मुकाबला जुल्फिकार इलेवन व नफीस इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नफीस इलेवन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी जुल्फिकार इलेवन की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 104 रन बनाए, जिसमे आरिफ ने 47 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी नफीस इलेवन ने 14 वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर 105 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। नफीस इलेवन के बल्लेबाज छोटा ने नाबाद 60 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच छोटा को दिया गया। जीती हुई दोनो टीमें सोमवार को फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें