Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsResidents of Lakhimpur Struggle with Filth and Waterlogging in Shiv Colony and Kamalapur

हालात खराब, जलभराव से निकल रहे लोग

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के शिव कॉलोनी और कमलापुर में लोग गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। चोक नालियों और पानी की भराव के कारण गलियां कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। स्थानीय निवासियों ने बार-बार शिकायत करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 21 Jan 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
हालात खराब, जलभराव से निकल रहे लोग

लखीमपुर। शहर की शिव कॉलोनी और कमलापुर के लोग इन दिनों गंदगी और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। चोक नालियों और सड़कों पर भरे गंदे पानी ने यहां के निवासियों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। लगातार शिकायतों के बावजूद पालिका प्रशासन और स्थानीय सभासदों की उदासीनता से हालात बद से बदतर हो गए हैं। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी और कमलापुर में गंदगी और जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। चोक नालियों और पानी के भराव के चलते इन इलाकों की गलियां कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन मोहल्लों की कुछ सड़कें बॉर्डर लाइन पर स्थित हैं, जो शिव कॉलोनी और कमलापुर को जोड़ती हैं। इस कारण इन सड़कों और नालियों की जिम्मेदारी दोनों क्षेत्रों के सभासदों के बीच उलझकर रह जाती है। नतीजतन, नालियों की सफाई और सड़कों की मरम्मत जैसे जरूरी काम लंबे समय से अटके हुए हैं। लगातार गंदे पानी के भराव से सड़कों पर बदबू फैल रही है। मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी ने बताया कि पानी के भराव से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। बदबू और गंदगी से घरों के अंदर रहना भी दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि बार-बार नगर पालिका और सभासदों को शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। मोहल्ले के निवासी बताते है कि कई बार अधिकारियों से समाधान की गुहार लगाई पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें