पहलगाम हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का पुतला
Lakhimpur-khiri News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हिन्दू संगठनों ने सिसैया चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मृतकों की...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आम लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सिसैया चौराहे पर भारी संख्या में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए मरने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। लोगों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ईसानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सौपा। सिसैया चौराहे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल और भाजपा सहित हिन्दू संगठनों के लोगों के साथ भारी संख्या में लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। हिन्दू संगठनों ने केन्द्र सरकार से पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब देने की मांग करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र गंगवार को सौपा। इस मौके पर कन्हैया बाजपेयी, देव जुनेजा विभाग अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,जसवंत राज, दुर्गेश पवन रस्तोगी, कन्हैया निगम, अनिल गुप्ता, मोनू मिश्रा, निरंकार सिंह, आनंद मिश्रा, सत्य कुमार यादव, राजेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।