हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका आतंकवाद का पुतला
Lakhimpur-khiri News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों को सजा देने...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सड़कों पर निकल आतंकवाद का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना गुस्सा दिखाया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों को फांसी की सजा देने और केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि भारत पर आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। हिंदू युवा वाहिनी के पियूष जायसवाल ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला कश्मीरियत और इंसानियत पर प्रहार है। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। शनि गिरी ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो। इस मौके पर युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष पीयूष जायसवाल,शनि गिरी, सत्येंद्र शुक्ला, रजत रस्तोगी,रचित मिश्रा ऋतिक गिरी,दिव्यांशु दीक्षित,सुमित श्रीवास्तव,रिंकू सक्सेना,प्रांशु राज सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।