Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPower Cut in Lakhimpur 7-Hour Outage Affecting 7 Localities

सात मोहल्लों में सात घंटे बंद रही बिजली सप्लाई

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में रविवार को शहर में सात घंटे बिजली कटौती हुई। इससे हाथीपुर, गुलजारनगर, राजगढ, बेहजम रोड, शिवकालोनी, रामापुर, नौरंगाबाद और गौटैयाबाग जैसे मोहल्लों में सप्लाई बंद रही। बिजली विभाग ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
सात मोहल्लों में सात घंटे बंद रही बिजली सप्लाई

लखीमपुर। शहर में रविवार को सात घंटे बिजली कटौती हुई। इसके चलते सात मोहल्लों में कटौती रही। बिजली विभाग का कटौती रोस्टर शहर में अभी चार दिन और जारी रहेगा। इसमें अलग अलग क्षेत्र में दिन के समय सात घंटे कटौती रहेगी। रविवार को शहर के सात मोहल्लों में सात घंटे बिजली कटौती हुई। शहर में बिजली महकमा लाइन बदले, केबल डालने और खंभे लगाने का काम करा रहा है। इसके चलते शहर में सात मोहल्लों की सप्लाई सात घंटे बंद रही। अभी चार दिन अलग अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई को दिन में बंद रखा जाएगा। अधिशासी अभियंता शैल़ेद्र कुमार ने बताया कि शहर में जर्जर तार और बिजली लाइन बदलने के साथ खंभे लगाने का काम चल रहा है। विभाग बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी कर कटौती कर रहा है। विभाग सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली कटौती का नया रोस्टर जारी किया था। रविवार को हाथीपुर,गुलजारनगर, राजगढ, बेहजम रोड, शिवकालोनी, रामापुर, नौरंगाबाद, गौटैयाबाग में सुबह दस से पांच कटौती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें