210 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची शराब पकड़ी, चार गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर की मैलानी पुलिस ने छापेमारी कर 210 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके पर 600 लहन नष्ट किया और शराब बनाने के उपकरण, एक बाइक और अन्य सामग्री बरामद...

लखीमपुर। मैलानी पुलिस ने छापामारी कर यूरिया मिश्रित 210 लीटर कच्ची शराब के साथ चार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से शराब, शराब बनाने के उपकरण और एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने मौके पर मिला 600 लहन नष्ट किया। मैलानी एसओ निराला तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मैलानी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यूरिया मिलाकर बनाई जा रही अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने मौके से 210 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा 600 लीटर लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने मौकै पर धर्मेंद्र कुमार निवासी ककराही, कमल सिंह, सोनू निवासी सुवाबोझ कॉलोनी, जमुना प्रसाद निवासी ग्राम सरईया नवदिया थाना खुटार जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 210 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची शराब, एक किलो आठ सौ ग्राम यूरिया, शराब बनाने के उपकरण और एक हीरो बाइक बरामद हुई है। एसओ ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र कुमार पर थाना मैलानी में वन और आबकारी अधिनियम के 13, कमल सिंह पर गुंडागर्दी और आबकारी अधिनियम सहित चार, सानू पर आबकारी अधिनियम के सात और जमुना प्रसाद पर थाना खुटार में पांच मुकदमे दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।