Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsOverloaded Double-Decker Bus with 95 Passengers Seized in Ludhiana 40 000 Fine Imposed

लुधियाना से आई बस में मिलीं 95 सवारियां, 40 हजार जुर्माना

Lakhimpur-khiri News - लुधियाना से नानपारा जा रही डबल डेकर बस की जांच में 95 सवारियां मिलीं। बच्चों को सीटों के नीचे रखा गया था। प्रवर्तन अधिकारियों ने बस को सीज कर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सवारियों को दूसरी बसों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 12 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
लुधियाना से आई बस में मिलीं 95 सवारियां, 40 हजार जुर्माना

लुधियाना से सवारियां लेकर नानपारा जा रही बस को रोककर जब जांच की गई तो प्रवर्तन अधिकारी भी दंग रह गए। डबल डेकर इस बस में 95 सवारियां बैठी मिलीं। हालात यह थे कि सीटों के नीचे बच्चों को बिठाकर बस को दौड़ाया जा रहा था। प्रवर्तन अधिकारी ने बस को सीज कर एआरटीओ कैम्पस में खड़ा कराया। और 40 हजार का जुर्माना लगाया गया। बस में बैंठी सवारियों को दूसरे वाहनों से नानपारा भेजा दिया गया। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान लुधियाना से नानपारा जा रही एक बस को रोका गया। बस की जब जांच की गई तो पता चला कि इसमें 95 सवारियां बैठी हैं। छोटे-छोटे बच्चे सीट के नीचे बैठे देखे गए। टैक्स बकाया होने के साथ ही परमिट का भी उल्लंघन मिला। सवारियों को दूसरी बसों से नानपारा भेजा गया। बस को सीज करते हुए 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बसों में क्षमता के अनुसार ही सवारियों को बिठाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें