Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNewborn Dies During Delivery Family Accuses Doctors of Negligence in Mahavganj Hospital

डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने दी तहरीर

Lakhimpur-khiri News - महावागंज के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने दी तहरीर

महेवागंज। कस्बे के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डाक्टरों पर गम्भीर आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निघासन थाना क्षेत्र के बचेला फार्म निवासी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी मंदीप कौर गर्भवती थी। उनका इलाज करीब 6 माह से महेवागंज के एक नर्सिंग होम से चल रहा था। आरोप है कि 17 फरवरी को वह पत्नी को अस्पताल लेकर आये तब अस्पताल की डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर डिलीवरी कराने के लिये भर्ती कर लिया। 22 फरवरी को फिर डाक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया और आपरेशन कर डिलीवरी करा दिया। डिलीवरी के दौरान ही नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे की मौत गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के संचालक से शिकायत करने गये। आरोप है कि शिकायत से नाराज संचालक ने परिजनों से अभद्रता शुरू कर दिया। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल संचालक ने बताया कि महिला के पेट में ही बच्चा मर गया था जो कि परिजनों को बताया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला की बहन जो कि पुलिस में है आकर परिजनों के साथ मिलकर डाक्टर व स्टाफ के साथ अभद्रता की है। मरीज की फाइल भी छीन कर ले गये हैं। चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी ने बताया कि अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों व डाक्टरों के बीच नोकझोंक हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें