मुर्गी फार्म पर टूट कर गिरा बिजली का तार, लगी आग
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के बड़ागांव स्थित कब्रिस्तान के पास मुर्गी फार्म में रविवार को अचानक आग लग गई। आग बिजली के तार टूटने से लगी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर मदद नहीं...
पलियाकलां। पलिया तहसील क्षेत्र के बड़ागांव स्थित कब्रिस्तान के पास बने मुर्गी फार्म में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बड़ागांव कब्रिस्तान के पास स्थित मुर्गी फार्म रविवार की दोपहर आग लग गई जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। बातचीत में मुर्गा फार्म मालिक मुजफ्फर निवासी बेहननपुरवा ने बताया कि आग बिजली का तार टूट कर गिरने से लगी है जिसमें मेरा लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं खेत में काम कर रहे किसान शमसुद्दीन ने बताया कि बिजली के तार से चिंगारी निकली और मुर्गी फार्म पर पड़ी इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, उसके बाद बिजली का तार भी टूट कर मुर्गी फार्म पर गिर गया जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने बताया है कि सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने कोई मदद का आश्वासन नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।