Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMahashivratri Security Measures in Gokarnnath SP Reviews Arrangements

महाशिवरात्रि पर गोला में रहेगी सीसीटीवी की निगरानी

Lakhimpur-khiri News - महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एसपी संकल्प शर्मा और अन्य अधिकारियों ने शिव मंदिर में भक्तों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मंदिर परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर गोला में रहेगी सीसीटीवी की निगरानी

गोला गोकर्णनाथ। महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन सतर्क है। रविवार को एसपी संकल्प शर्मा ने एसडीएम के साथ शिव मंदिर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। रविवार को दोपहर बाद एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम विनोद गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव, नगर पालिका परिषद के ईओ सुरेंद्र कुमार अग्नि सम्मान दल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार शिंदे समेत प्रशासनिक अमला शिव मंदिर पहुंचा। जहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की सहूलियत और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया। एसपी ने खुद कई बिंदु देखें और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दीजिए कहा कि भक्तों की सुरक्षा में कोई कोताही ना हो। तय किया गया है कि सबसे आगे भक्तों को दो लाइनें बनेगी उसके पीछे भक्तों की चार कतारें बनाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर पौराणिक शिव मंदिर में भक्तों को कोई दिक्कत ना हो कोई भी उच्चक्का हाथ साफ ना कर पाए इसके लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए बैरिकेडिंग की जाएगी जिससे भक्तों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। महाशिवरात्रि के पर्व पर शहर में बड़े और भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर सीमा पर ही मोबाइल बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। बड़े वाहनों को बाईपास रोड से होकर निकल जाएगा। भक्तों को शिव मंदिर के पूर्व की तरफ से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और पूजा अर्चना के बाद उन्हें वीआईपी गेट की तरफ से बाहर निकल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें