Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Recruitment 415 Anganwadi and Helper Posts Under Scrutiny Amid Bribery Allegations

आंगनबाड़ी भर्ती में दलाल सक्रिय, सीडीओ तक पहुंची शिकायत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में आंगनबाड़ी और सहायिका के 415 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयन होगा। इस बीच, दलाल भर्ती के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। सीडीओ ने जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी भर्ती में दलाल सक्रिय, सीडीओ तक पहुंची शिकायत

लखीमपुर। जिले में आंगनबाड़ी व सहायिका के रिक्त 415 पदों पर भर्ती के लिए चुनाव से पहले आवेदन लिए गए थे। अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो हुई। आवेदनों की जांच के बाद मेरिट लिस्ट तैयार कराई जा रही है। मेरिट में आने वाले आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा। इस बीच तैनाती कराने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। दलाल तैनाती कराने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं। यह मामला सीडीओ तक पहुंचा तो सीडीओ ने जांच शुरू कराई है। हालांकि भर्ती के नाम किससे और किसने मांगा है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी व सहायिका भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच उनको जानकारी मिली है कि भर्ती के नाम कुछ लोग आवेदनकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी से कोई रुपये मांगता है तो इसकी शिकायत उनसे करें। किसी को भी एक भी रुपया न दें। गुमराह करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी कराने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि जिले में 415 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ताओं के अभिलेखों की जांच की जा रही है। मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है। साक्षात्कार के साथ ही चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर किसी से कोई पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत करें तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें