Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Poultry Traders Demand Lifting of Chicken Sale Ban Amidst Unemployment Crisis

मुर्गा बेचने पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर पोल्ट्री ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुर्गा बिक्री पर लगी रोक हटाने की मांग की है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मुर्गा बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
मुर्गा बेचने पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन

लखीमपुर पोल्ट्री ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुर्गा बिक्री पर लगी रोक हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अभियान चलाकर जिले में मुर्गा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में बीस लाख मुर्गा की बिक्री हर महीने तैयार करके होती है। अगर एक सप्ताह तक बिक्री नहीं हुई तो मुर्गा मर जाएंगे। बिक्री न होने से व्यवसाय में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं। इससे उनके परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है। अध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जिले में स्लाटर हाउस न होने से और परेशानी होती है। मुर्गा बिक्री पर प्रतिबंध हटवाने और स्लाटर हाउस बनवाने की मांग की है। उधर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है। लाइसेंस लेकर बिक्री कर सकते हैं। जिनके पास लाइसेंस नहीं था उनका चलान किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें