Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGrand Art Exhibition at RM Gyan Dayini Inter College Rajajipuram

कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

Lakhimpur-khiri News - आरएम ज्ञान दायिनी इण्टर कॉलेज राजाजीपुरम में एक भव्य कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रबंधक राकेश वर्मा, मुख्य अतिथि विशाल वर्मा और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 11 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
कला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर

आरएम ज्ञान दायिनी इण्टर कॉलेज राजाजीपुरम में एक भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला प्रदर्शनी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक राकेश वर्मा ने की। इस कला प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि गांधी विद्यालय के प्रवक्ता विशाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि पंकज वर्मा व युवराज दत्त इंटर कालेज के प्रवक्ता संदीप वर्मा रहे। कला प्रदर्शनी कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य सचिन शुक्ला, हिंदी माध्यम की कोआर्डिनेटर कामिनी, अंग्रेजी माध्यम के कोआर्डिनेटर आशीष सिंह व अन्य अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पूजन अर्चन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गयी चित्र ,पेंटिंग आदि बहुत ही सुन्दर बनाई गयी थीं। मुख्य अतिथि विशाल वर्मा ने छात्र- छात्राओं से कहा कि सभी छात्र- छात्राएं भविष्य के भावी चित्रकार बनेंगे। कला प्रदर्शनी के समापन में प्रधानाचार्य सचिन शुक्ला ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें