Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGovernment Approves Plan to Prevent Erosion at India-Nepal Border Rivers

कटान रोकने को सिंचाई विभाग का प्रस्ताव मंजूर, लगेंगे जियो ट्यूब

Lakhimpur-khiri News - भारत-नेपाल बार्डर पर बह रही मोहाना और कर्णाली नदियों ने पिछले बाढ़ में गांवों में तबाही मचाई थी। सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिए प्रस्ताव भेजा, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब जिओ ट्यूब बैग लगाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 25 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
कटान रोकने को सिंचाई विभाग का प्रस्ताव मंजूर, लगेंगे जियो ट्यूब

भारत-नेपाल बार्डर पर बह रही मोहाना और कर्णाली नदियों ने पिछली बाढ़ में इलाके में काफी कहर बरपाया था। इधर के खैरटिया, नया पिंड, जसनगर आदि गांवों के तमाम बाशिंदों ने अपना सब कुछ कटान में गंवा दिया था। नदियों का कहर देख इलाके के लोगों की मांग पर सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेजी थी। इसकी मंजूरी मिलने से लोगों में काफी खुशी है। पिछली बार आई बाढ़ में इधर के जसनगर और कश्यपनगर गांवों के लोगों ने काफी तबाही झेली थी। उनके मकान और जमीन सब नेस्तनाबूत हो गए थे। इन गांवों को बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने अगस्त में एक प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसमें नदी के किनारे-किनारे डेढ़ किलोमीटर दूरी तक जिओ ट्यूब बैग लगाकर कटान रोकने की बात कही गई थी। यह प्रस्ताव सरकार ने मंजूर कर लिया है। इससे इन गांवों के बाशिंदों में काफी खुशी है। जसनगर गांव की प्रधान निशा तलवाड़ समेत रामअवतार कश्यप, शिवलाल, दिवाकर गुप्ता और मुंशीलाल तिवारी आदि बताते हैं कि कटान के दौरान मची अफरा-तफरी के बीच महकमे ने गांव को बचाने के लिए बोरियों में बालू व मिट्टी भरकर ठोकरें बनाईं, परक्यूपाइन लगाए, लेकिन कटान नहीं रुका।

ग्रामीणों ने तमाम लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। सांसद उत्कर्ष वर्मा ने कटान स्थल का निरीक्षण कर सरकार को अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अफसरों को कार्ययोजना बनाकर भेजने का निर्देश दिया था। विभाग के ईई शोभित कुशवाहा ने बताया कि कटान रोकने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। उसको मंजूरी मिल गई है। जल्द ही जिओ ट्यूब बैग लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें