Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGang Harasses Family in Kashiram Colony Woman Seeks Police Action

पहले मां को पीटा फिर बच्चों को कर दिया बेदम

Lakhimpur-khiri News - कांशीराम कॉलोनी में दबंगों ने माया देवी के परिवार को परेशान किया। 12 दिसंबर को उसकी पिटाई हुई और 15 जनवरी को घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। महिला ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। माया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 21 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
पहले मां को पीटा फिर बच्चों को कर दिया बेदम

शहर की कांशीराम कॉलोनी में दबंगों ने एक परिवार को परेशान कर दिया है। पीड़ित महिला कोतवाली के चक्कर लगा रही है। कांशीराम कॉलोनी निवासी माया देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ले के ही दबंगो ने उसे परेशान कर दिया है। महिला का कहना कि 12 दिसंबर को दबंगों ने उसके घर घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी। जिसकी पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी, पर कार्रवाई कुछ नहीं की है। जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए। माया देवी का कहना है कि वह 14 जनवरी को पूरनपुर गई थी उसके बच्चे घर पर अकेले थे। तभी मौका पाकर 15 जनवरी की रात लगभग 10 बजे उक्त दबंगों ने उसके घर धाबा बोल दिया। खिड़की के शीशे तोड़ डाले, बर्तन फोड़ दिए बच्चों को मारा पीटा और घर में रखे 5000 भी उठा ले गए। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला का कहना यदि पहले ही कार्रवाई हो जाती तो यह घटना नहीं होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें