Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGanesh Puja and Kalash Yatra Kick Off Bhagwat Katha in Mailani

मैलानी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

Lakhimpur-khiri News - मैलानी में श्री राम जानकी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत गणेश पूजन और कलश यात्रा निकाली गई। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी के सहयोग से यह कथा सिद्धि विनायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 16 Jan 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
मैलानी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

मैलानी। श्री राम जानकी मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा शुरू होने से पूर्व गणेश पूजन और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी के सौजन्य से अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में प्रभु श्रीराम की बाल रूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सिद्वि विनायक पब्लिक स्कूल में किया गया गया है। प्रथम दिन विधिवत् गणेश पूजन करके नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जो कि श्री राम जानकी मन्दिर से शुरू होकर नगर में भ्रमण करते हुए पुनः मन्दिर पर आकर समाप्त हो गई। इस आयोजन में प्रतिदिन सायं तीन बजे से साय सात बजे तक विविध धार्मिक कथाओ का वर्णन वृद्वावन से आये आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी द्वारा किया जायेगा। 22 फरवरी को हवन एवं भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें