कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - एक विधवा महिला से एक लाख रुपये का फर्जी बैनामा के जरिए प्लॉट बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अदालत में शिकायत की है, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। विक्रेता का नाम खतौनी में नहीं था और उसे...

क्षेत्र में एक विधवा महिला से फर्जी बैनामा के जरिए प्लॉट बेचकर एक लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शहर की भूतनाथ कॉलोनी निवासी धर्मेश्वरी देवी का कहना है कि उसका एक प्लॉट एक लाख रुपये में हंसराम पुत्र स्व. जसकरन लाल से रजिस्टर्ड बैनामा के जरिए खरीदा था। विक्रय पत्र में पहचान गवाह के रूप में अरुण भारती और दयाराम वर्मा शामिल थे। बाद में पता चला कि उक्त भूमि की खतौनी में विक्रेता हंसराम का नाम दर्ज ही नहीं है, बल्कि लल्ला पुत्र चुन्नू व चन्दरी बेवा के नाम दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि विक्रय से संबंधित दस्तावेजों में भी गवाह के रूप में प्यारे लाल (स्टांप विक्रेता) और अन्य विपक्षीगण शामिल थे, जिन्होंने जानबूझकर फर्जी पहचान प्रस्तुत कर प्लॉट बेच दिया। जब पीड़िता ने इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और रकम वापस देने से भी इंकार कर दिया गया। थाना स्तर पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा, किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।