Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFraudulent Plot Sale Widow Duped of One Lakh Rupees in Gola Gokarnnath

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में एक विधवा महिला को फर्जी बैनामा के जरिए प्लॉट बेचकर एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। जांच में पता चला कि विक्रेता का नाम खतौनी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 26 April 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र में एक विधवा महिला से फर्जी बैनामा के जरिए प्लॉट बेचकर एक लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शहर की भूतनाथ कॉलोनी निवासी धर्मेश्वरी देवी का कहना है कि उसका एक प्लॉट एक लाख रुपये में हंसराम से रजिस्टर्ड बैनामा के जरिए खरीदा था। विक्रय पत्र में पहचान गवाह के रूप में अरुण भारती और दयाराम वर्मा शामिल थे। बाद में पता चला कि उक्त भूमि की खतौनी में विक्रेता हंसराम का नाम दर्ज ही नहीं है, बल्कि लल्ला पुत्र चुन्नू व चन्दरी बेवा के नाम दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि विक्रय से संबंधित दस्तावेजों में भी गवाह के रूप में प्यारे लाल (स्टांप विक्रेता) और अन्य विपक्षीगण शामिल थे, जिन्होंने जानबूझकर फर्जी पहचान प्रस्तुत कर प्लॉट बेच दिया। जब पीड़िता ने इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और रकम वापस देने से भी इंकार कर दिया गया। जो ग्रामीण व अशिक्षित लोगों को शिकार बनाकर नकली भू-स्वामी बनाकर भूमि विक्रय कर, धन हड़प लेते है थाना स्तर पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें