35 हजार की नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख
Lakhimpur-khiri News - शनिवार को पसियापुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में दो परिवारों को 35 हजार रुपये की नगदी, एक फ्रीजर और किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर...

थाना मैलानी की संसारपुर चौकी क्षेत्र के पसियापुर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसमें दो परिवारों की 35 हजार की नगदी, एक फ्रीजर, किराना का सामान सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। गांव में रहने वाले हरिवंश पुत्र श्यामू व गोविंद पुत्र नत्थू के घर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। हरिवंश के खोखे में रखे करीब तीस हजार रुपए नगद, एक फ्रीजर, एक बकरी, किराना का सामान व गोविंद के घर में रखी पांच हजार रुपए की नगदी, कपड़े बिस्तर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।