अज्ञात कारणों से लगी आग से चार घर खाक
Lakhimpur-khiri News - ग्राम बनिका में अज्ञात कारणों से आग लगने से चार घरों में रह रहे सात परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। घटना के समय सभी पुरुष खेतों में काम कर रहे थे। आग ने तेजी से चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया,...

ओयल। क्षेत्र के ग्राम बनिका में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घरों में रह रहे सात परिवारों की गृहस्थी जल कर खाक हो गई। घटना के समय सभी पुरुष खतों में काम करने गए थे, घर पर महिलाएं व बच्चे थी। जब तक कोई कुछ करता आग ने विकराल रुपए धारण कर चार घरों को अपने चपेट में ले लिया। ग्राम बनिका निवासी ज्ञानू राज पुत्र पुन्नी ने बताया कि उसके घर में पुन्नी पुत्र गेंदन, बाबी शर्मा सहित तीन परिवार रहते हैं। वह और परिजन गांव के बाहर खेतों की ओर गए थे। शाम करीब पांच बजे अचानक घर में आग लगने की जानकारी मिली, जब तक वह घर पहुंचते, तब तक आाग से उसके घर को पूरी तरह से जला दिया था। छप्पर के नीचे रखी बाइक टीवीएस स्पोर्ट, एक साइकिल, चारपाई, तखत, कपड़े, बिस्तर, अनाज सहित भतीजी की शादी की तैयारी के लिए बड़े बक्से में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए, गहने आदि सब जल कर खाक होगया। सिर्फ हम लोग जो कपड़े पहने है, वही बचे हैं। वहीं आग की चपेट में आए पड़ोसी लल्लूराम पुत्र पृथ्वीपाल तथा पड़ास में रह रही गेंदा देवी पत्नी पृथ्वीपाल व राम सेवाक पुत्र पृथ्वीपाल के छप्पर अनाज कपड़े समेत ग्रहस्थी जल गई। इसके साथ ही अमरदीप पुत्र श्रीपाल के घर में भी आग से दो छप्पर सहित ग्रहस्थी का सामने जल कर खाक हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।