सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
Lakhimpur-khiri News - मितौली में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे दंपति को बाइक हादसे का सामना करना पड़ा। पति महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी महेश्वरी देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज मितौली सीएचसी में...

मितौली। बहन के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपति शुक्रवार देर शाम हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका मितौली सीएचसी पर इलाज चल रहा है। सीतापुर जिले के अब्बासपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय महेश अपनी पत्नी महेश्वरी देवी के साथ बाइक से मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव नकारा अपनी बहन के यहां मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान मितौली थाना क्षेत्र में सीतापुर रोड पर गंगारामपुर गांव के पास सामने से एक आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दंपति को एंबुलेंस से मितौली सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने महेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि महेश्वरी का इलाज चल रहा है। उनके कंधे में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।