Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEx-MP Ravi Prakash Verma Demands Tourist Corridor Development in Little Kashi

पूर्व सांसद ने पर्यटक कॉरीडोर विकसित करने को सीएम को भेजा पत्र

Lakhimpur-khiri News - पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने छोटी काशी के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पर्यटन काउंसिल बनाने, वाई-फाई और सीसीटीवी लगाने, ट्रैफिक योजना बनाने, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने पर्यटक कॉरीडोर विकसित करने को सीएम को भेजा पत्र

पूर्व सांसद रविप्रकाश वर्मा ने छोटी काशी को एक पर्यटक कॉरीडोर विकसित किये जाने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि छोटी काशी का महत्व प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में है। जहां पर्यटन और रोजगार की सम्भावनायें भी अधिक हैं। जिसके लिए शहर में एक पर्यटन काउंसिल बनाये जाने की आवश्यकता है, ताकि धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सा सम्बन्धी पर्यटन की सम्भावनाओं पर विचार हो सके। उन्होंने कहा कि नगर में वाई-फाई के साथ सीसीटीवी कैमरो को संर्विलांस किया जाये। जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। एक उपयुक्त ट्रैफिक प्लान बनकार सड़कों को जाम से बचाने और पैदल चलने वालो को फुटपाथ मुहैया कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अलीगंज रोड रेलवे क्रांसिग पर मालगाडियों और ट्रेनों का भार होने के कारण शिव मंदिर चौराहा और सदर चौराहा दोनों प्रभावित होते हैं, इसलिए सुरक्षित आवागमन के लिए प्लाईओवर एवं कॉजवे बनवाने की जरूरत है। पुर्न्भूग्रन्ट ग्राम सभा से वनविभाग के डाडे से होकर कुकरा रोड लिंग मार्ग पर रिंग रोड बनाये जाने की आवश्यकता है जिससे गन्ना भरे वाहनों के साथ भारी वाहनों को शहर के बाहर निकाला जा सके। सीवर प्रणाली की समीक्षा की जाये। पौराणिक शिव मंदिर की व्यवस्था के लिए सरकारी ट्रस्ट बनवाने, नगर में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ई रिक्शों का संचालन नगर पालिका के माध्यम से पंजीकरण, रूट, किराया निर्धारण, एवं चालको को प्रशिक्षण के साथ पुलिस वेरिफिकेश कराने और प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस तथा पर्याप्त मात्रा में सिविल पुलिस की तैनात करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें