Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsEntrance Exam Held for Class 9 and 6 at Atal Residential School Peaceful Conduct

अटल आवासीय विद्यालय के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ और छह के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र इस्लामिया इंटर कालेज में था। कक्षा नौ में 99 में से 96 और कक्षा छह में 152 में से 145...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
अटल आवासीय विद्यालय के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

लखीमपुर। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ व छह में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। शहर के इस्लामिया इंटर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को केला भी बांटे गए। कक्षा नौ में तीन वहीं कक्षा छह में सात छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्वक निपट गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा नौ में आवेदन करने वाले 99 छात्र-छात्राओं में से 96 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 60 बालक व 36 बालिकाएं शामिल रहीं। तीन छात्र-छात्राएं अनपुस्थित रहे। वहीं कक्षा छह में आवेदन करने वाले 152 छात्र-छात्राओं में से 145 परीक्षा में शामिल हुए। सात अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक निपट गई। गेट पर तलाशी लेने के बाद ही छात्र-छात्राओं को कक्षो में भेजा गया। परीक्षा समाप्त होने पर छात्र-छात्राओं को केला सहित अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजेश चन्द अरविन्द के अलावा कार्यालय के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें