Drug Inspector Raids Lakhimpur Medical Store for Expired Medicines and Poor Maintenance मेडिकल स्टोर से दवाओं का सैम्पल भरा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDrug Inspector Raids Lakhimpur Medical Store for Expired Medicines and Poor Maintenance

मेडिकल स्टोर से दवाओं का सैम्पल भरा

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर की छापामारी की। छापे के दौरान दवाओं का रखरखाव ठीक नहीं पाया गया, गंदगी मिली और संदिग्ध दवाएं बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल स्टोर से दवाओं का सैम्पल भरा

लखीमपुर। मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवाएं बिक्री की शिकायत पर औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने छापामारी की। छापामारी में मेडिकल स्टोर पर दवाओं का रखरखाव ठीक नहीं मिला। गंदगी मिली। संदिग्ध दवाएं मिलने पर सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा गया है। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि राजेश मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिली। दवाओं का रख-रखाव ठीक नहीं मिला। कई दवाएं फर्श पर बिखरी थीं और साफ-सफाई ठीक नहीं मिली। दवाओं की खरीद-बिक्री के अभिलेख भी नहीं दिखाए गए। यहां लकड़ी की रैक में छुपाकर रखी गई नारकोटिक श्रेणी की कुछ दवाएं भी बरामद की गईं।

इका खरीद बिल नहीं दिखाया गया। प्लास्टिक की 100 एमएल की चार संदिग्ध वाइल मिलीं, जिन पर कोई लेबल नहीं था। इनको सील किया गया। एक कफ सीरप का सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया है। दुकानदार को नोटिस जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।