Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDistrict Volleyball Team from Pahadpur Wins Mandal Championship Advances to State

पहाड़पुर की टीम ने उन्नाव में लहराया परचम

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ। पहाड़पुर की टीम ने मंडल स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीतकर जिले का मान बढ़ाया। 11-12 दिसंबर को उन्नाव में हुई प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल कुकरा के तसलीम और साहिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 13 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़पुर की टीम ने उन्नाव में लहराया परचम

गोला गोकर्णनाथ। वॉलीबॉल टूर्नामेंट जिले से गई पहाड़पुर की टीम ने मंडल स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर जिले और स्कूल का मान बढ़ा दिया है। उन्नाव में 11 और 12 दिसंबर को दो दिवसीय मंडलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें कंपोजिट स्कूल कुकरा के छात्र तसलीम और साहिल ने मंडल स्तर पर जिला खीरी की तरफ से खेलते हुए वॉलीबॉल मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल कर अपने विद्यालय, गांव, ब्लॉक और जिले और परिवार का नाम रोशन किया। लखीमपुर खीरी जिला वॉलीबॉल मैच में मंडल विजेता रहा। अब टीम स्टेट खेलने जाएगी। इस जीत के बाद स्कूल और परिवार में खुशी का माहौल है। खिलाड़ियों के स्कूल आने पर उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें