Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsContinued Search for Missing Tiger Cub After Tranquilization in Maheshpur Range

चौथे दिन भी बाघिन के शावक की तलाश करती रही टीम

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर रेंज के मूड़ा जवाहर गांव में चार दिन पहले ट्रैंकुलाइज की गई बाघिन के एक शावक की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है लेकिन अभी तक शावक नहीं मिला। बाघिन के साथ दो शावक थे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
चौथे दिन भी बाघिन के शावक की तलाश करती रही टीम

महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर में चार दिन पहले ट्रैंकुलाइज की गई बाघिन के शावक की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग करके शावक को जाल से पकड़ने की कोशिश कर रही, लेकिन चार दिन बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है। मंगलवार की देर शाम को करतनिया घाट के डाक्टर दीपक कुमार और दुधवा के डाक्टर दया शंकर ने एक्सर्ट हथिनी सुलोचना और डायना की मदद से हमलावर बाघिन को ट्रेकुलाइज करके पकड़ लिया था, बाघिन के साथ साथ वन टीम ने एक शावक को भी घेर कर से जाल से पकड़ लिया था। बाघिन के साथ दो शावक थे। एक शावक की तलाश की जा रही है। शुक्रवार की सबेरे से ही रेंजर निर्भय प्रताप शाही और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन के निर्देशन मे डिप्टी रेंजर सुरेंद्र पाल गौतम, वन दरोगा मित्र पाल सिंह, रोहित कुमार, माया प्रकाश, मोहम्मद उमर, अखिलेश सिंह, वन रक्षक नरेन्द्र वर्मा ने मूड़ा जवाहर गांव के पास सरायन नदी के तलहटी मे लगातार कांबिंग करके शावक की तलाश की। चार दिन बाद भी शावक मिल नहीं सका। वन टीम का दावा है कि जल्दी ही शावक को पकड़ लिया जाएगा और बिछड़ा शावक अपनी मां से मिल सकेगा।

बाघ ने छुट्टा पशु को बनाया निवाला, अलर्ट जारी

महेशपुर, सवांददाता। महेशपुर बीट के कन्हैयागंज गांव के पास बाघ ने एक सांड़ को निवाला बना डाला। सूचना पर पहुंची वन टीम ने बाघ होने की पुष्टि करते हुए लोगो से सतर्क रहने की सलाह दी है। महेशपुर के पास ही गांव कन्हैया गंज निवासी प्रेमचन्द्र शर्मा का खेत है। प्रेम चन्द्र ने इस खेत मे गेहूं की फसल लगी है। सुबह जब प्रेम चन्द्र गेहूं काटने के लिए पहुंचें तो खेत में साड़ का अधखाया शव दिखा। सूचना वन टीम को दी गई। रेंजर निर्भय प्रताप शाही के नेतृत्व में वन दरोगा मित्र पाल सिंह तोमर,अखिलेश सिंह, बाघ मित्र छत्रपाल, सर्वजीत, ब्रम्हादीन, कमलेश सहित वन स्टॉफ पहुंच गया। मौके पर पहुंची वन टीम ने अधखाया शव को दफना दिया और बाघ होने की पुष्टि करते हुए लोगो से सतर्क रहने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें