Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsBody of Missing Youth Found in Sugarcane Field Murder Suspected

दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Lakhimpur-khiri News - शारदा नगर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय पुनीत का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। उसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुनीत 11 दिसंबर को घर से निकला था और वापस नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 13 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

शारदानगर। शारदा नगर थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता एक युवक का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। मृतक की गर्दन पर चोट के निशान है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव चमेली निवासी कामता प्रसाद भार्गव का 18 वर्षीय बेटा पुनीत 11 दिसम्बर को घर से निकला था। फिर वह वापस नहीं लौटा। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने शारदानगर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की इधर-उधर तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग खेतों की तरफ काम करने गए थे। तभी उसका शव गांव के बाहर प्राथमिक स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में देखा गया। शव देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी पाकर पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर शारदा नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शरीर पर और तो कोई जाहिराना चोट का निशान नहीं था, लेकिन उसकी गर्दन पर कुछ चोट के निशान देखे गए हैं। पुलिस में शव को कब्जे में ले लिया है। एसओ शारदा नगर बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई जाहिराना चोट का निशान नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण साफ हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें