व्यवस्थित मिला बस्ता, बच्चों का बढ़ाया उत्साह
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के बीच बस्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से हुई। प्रतियोगिता में पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक...

लखीमपुर। डॉ. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों के बीच बस्ता प्रतियोगिता आयोजित की गई। मां सरस्वती की पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निर्णायक के रूप में डॉ. उमापति मिश्र, डॉ. सुरेश चंद्र मिश्र मौजूद रहे। प्रतियोगिता पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक तीन वर्गों में आयोजित की गई। पूर्व प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश प्रताप सिंह, सानवी यादव, नव्या तिवारी, विधि मिश्रा, आर्या निषाद, वैदिक मिश्रा के बस्ता व्यवस्थित मिले। स्वर्णिमा चौधरी, पंक्ति श्रीवास्तव, आर्यन मौर्य, काव्या सिंह को दूसरा स्थान मिला। वहीं कृतिक वंशवार, ईशी मिश्रा, अक्षत शुक्ला, विनायक वर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संयोजक विवेक कुमार श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक पांडे, विजय दीक्षित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।