Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWife Elopes with Lover After Deceiving Husband for Medication

बेटे की दवा लेने पति को बाजार में भेज प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला

Kushinagar News - पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पति के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
बेटे की दवा लेने पति को बाजार में भेज प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला

पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद।

पति के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रही पत्नी फाजिलनगर में दो वर्षीय बेटे की दवा लेने का बहाना बना कर पति को बाजार में भेज दिया तथा वह बच्चे के साथ आभूषण, कपड़ा व रूपये को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। पत्नी को काफी ढूंढ़ने के बाद कहीं उसका पता नहीं चलने पर पति ने पटहेरवा पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बलुआ तकिया निवासी सतीश खरवार पुत्र राजकुंअर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह पत्नी के साथ रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में जा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी अपनी सभी आभूषण, कीमती कपड़े और रुपये अपने पास रख ली थी। जब वह फाजिलनगर बघौचघाट मोड़ पर पहुंची तो उसने दो वर्षीय बेटे के लिए दवा लेने के लिए बाजार में भेज दिया और वह स्वयं सड़क के किनारे के बच्चे के साथ खड़ी हो गई, जब दवा लेकर वापस पहुंचा तो पत्नी व बच्चे वहां से गायब थे। पत्नी को हर जगह ढूंढ़ा, रिश्तेदारों और ससुराल में भी पता किया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका। बाद में पता चला है कि गांव का रहने वाले एक व्यक्ति पत्नी को भगा ले गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप पत्नी को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पटहेरवा एसओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें