Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsViral Videos of Assault and Threats in Kushinagar Spark Police Investigation

असलहा के साथ वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Kushinagar News - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ पिटाई और असलहा दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
असलहा के साथ वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का रास्ते में घेरकर पिटाई व असलहा लेकर रील बनाने का पांच वीडियो व कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इन वीडियो व फोटेज को लेकर लोग विभिन्न तरह के सवाल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में से एक में एक युवक दबंगई से राह चलते बाइकसवार युवक को घेरकर पिटाई कर रहा है। दूसरे वीडियो मे बेंच पर बैठे युवक की जमकर पिटाई हो रही है। तीसरे वीडियो में युवक एसपी के नाम का डायलॉग लगाकर कार से असलहा लेकर निकल रहा है तो चौथे वीडियो में युवक तंमचा लिया है और पांचवे वीडियो में युवक गाली देते हुए मारपीट रहा है। इसके अलावा कई तस्वीरें असलहा के साथ तो एक आडियो है, जिसमे लड़की अगवा करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा। उसके खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें