विद्यालय में लगी शिक्षकों की विशेष कार्यशाला
Kushinagar News - कुशीनगर के मिडॉस जूनियर हाईस्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों को नई शिक्षा नीतियों और आधुनिक शिक्षण विधियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक सचिन...

कुशीनगर। पडरौना शहर के छावनी स्थित मिडॉस जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को शिक्षकों की विशेष कार्यशाला लगी। इसमें शिक्षकों को नई शिक्षा नीतियों और आधुनिक शिक्षण विधियों से वाकिफ कराया गया। इसमें एशिया की नामी मुद्रण कंपनियों में शुमार यश चांद के हेड क्वार्टर नोएडा से आए वरिष्ठ प्रशिक्षक सचिन कुमार सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा (एनसीएफ) 2023 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कक्षा प्रबंधन और बाल मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकों पर भी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीतियों एवं आधुनिक शिक्षण विधियों के अनुरूप तैयार करना था, ताकि विद्यार्थियों को एक उत्तम और प्रभावी शिक्षा प्रदान की जा सके।
अंत में विद्यालय परिवार ने प्रशिक्षक सचिन कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीएल सिंह, शिक्षक अनुप गुप्ता, दिव्या तिवारी, सत्यम्, सूरज, अखिलेश, केतन, गौरी, शायरा, कृति, नेहा, प्रियंका एवं ममता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।