Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsScience Carnival at Heroes Memorial School in Kushinagar Showcases Innovative Student Projects

साइंस कार्निवल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Kushinagar News - कुशीनगर के हीरोज मेमोरियल स्कूल में साइंस कार्निवल का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने विज्ञान से जुड़े उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश जायसवाल ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में स्लीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
साइंस कार्निवल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कुशीनगर। कसया नगर के हीरोज मेमोरियल स्कूल में शनिवार को साइंस कार्निवल का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विज्ञान से जुड़े तमाम टूल्स और उपकरणों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई, जिसे शामिल लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा। विज्ञान कार्निवल का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश जायसवाल ने फीता काट कर किया। कार्निवल में लगाई गई प्रदर्शनी को टेबल तक पहुंचकर देखा व उनके कार्य प्रणाली की जानकारी भी बच्चों से ली। उन्होंने प्रदर्शनी में स्लीप अलार्म डिटेक्टर को सराहा और पहनकर उसके कार्य को भी जाना। कहा कि विज्ञान का समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण योगदान होता है। शोध और अनुसंधान से विज्ञान तमाम अनसुलझे रहस्यों व तथ्यों की जटिलताओं को सुलझाने में मददगार साबित होता है।

इस दौरान स्कूल प्रबंधक आनंद शेखर सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर स्कूल की सह प्रबंधक मिनी जायसवाल, रमेश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, राजीव रत्न जायसवाल, आदित्य जायसवाल, निशा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

साइंस कार्निवल में रहे प्रमुख आकर्षण

कसया। हीरोज मेमोरियल स्कूल में साइंस कार्निवल में बच्चों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। उन्होंने आकर्षक व ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई। उनमें प्रमुख तौर पर स्माल स्लीप डिटेक्टर, फायर सिक्योरिटी अलार्म, आटोमेटिक वाटर डिस्पेंसर, वर्किंग बायोगैस प्लांट, आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट स्विचर, एक्सक्रिटीयरी सिस्टम, रिस्परेटरी सिस्टम, वर्किंग सोलर सिस्टम, चंद्र यान-3 वर्किंग माडल, वर्किंग रोबोट, वर्किंग एटीएम, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट व रेन वाटर अलार्म मुख्य आकर्षण रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें