Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsRampant Smuggling of Chinese Garlic in Hata Region Amid Police Inaction

हाटा क्षेत्र में चाइनीज लहसुन की तस्करी जोरों पर

Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। आजकल हाटा कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चाइनीज

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 11 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
हाटा क्षेत्र में चाइनीज लहसुन की तस्करी जोरों पर

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। आजकल हाटा कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चाइनीज लहसुन की तस्करी जोरों पर चल रही है और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी इलाके कप्तानगंज, रामकोला तथा कसया थाना क्षेत्र का सीमावर्ती गांव हैं जो कभी सफेद अबैध बालू खनन का सेफ जोन हुआ करता था। आज यह जगह चायनीज लहसुन की तस्करी के लिये सेफ जोन बना हुआ है। लगभग छह सात माह से फल-फूल रहा यह धंधा दिन दूना रात चौगुना जोर पकड़ता जा रहा है। इस अवैध कारोबार में जहां हाटा क्षेत्र के कुछ लोग लिप्त हैं वहीं कप्तानगंज, अहिरौली बाजार, रामकोला तथा कसया थाना क्षेत्र के भी कुछ युवक इसमें शामिल हैं। चाइनीज लहसुन के इस अवैध धंधा में लग्जरी गाड़ियों के अलावा छोटे पिकअप गाड़ी भी प्रयोग में आते हैं। चर्चा तो यहां तक है कि इस क्षेत्र से होने वाले चाइनीज लहसुन की तस्करी की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को है लेकिन वह इस पर हाथ नहीं डालना चाहती है। पुलिस का मानना है कि इसे रोकने के लिये इनकम टैक्स विभाग बना हुआ है। वहीं कुछ लोग जो अपना नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ कहते हैं कि चाइनीज लहसुन का खेप बीट के पुलिस कर्मियों के मर्जी से ही निकलता है। इस संबंध में कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ल का कहना है कि इसके लिये इनकम टैक्स विभाग है। पुलिस का इसमें कोई रोल नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें