Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPrincipal Accused of Beating Students Over Midday Meal Issues in Dudhahi

एमडीएम न खाने वाले बच्चों की पिटाई, प्रधानाध्यापक को नोटिस

Kushinagar News - तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड दुदही के संविलयन विद्यालय मछरिया दलजीत कुंवर में मध्याह्न भोजन न करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 26 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
एमडीएम न खाने वाले बच्चों की पिटाई, प्रधानाध्यापक को नोटिस

तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद।

विकास खण्ड दुदही के संविलयन विद्यालय मछरिया दलजीत कुंवर में मध्याह्न भोजन न करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं को पिटाई करने का आरोप छात्राओं समेत अभिभावकों ने लगाया है। इसे बीएसए ने गंभीरता से लेते हुये बीईओ के माध्यम से प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मंगलवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में मीनू के अनुसार सोमवार को रोटी व सब्जी बनना था, लेकिन विद्यालय में चावल-सब्जी बना था। इसके बाद ज्योति, रागिनी, सोनम, अन्नू, अमित, सलोनी, सोनाली व मंटू आदि दोपहर में भोजन करने घर चले गए। बच्चे जब घर से वापस स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। बच्चे छुट्टी के बाद घर पहुंचे तो इसकी सूचना पर परिवारीजनों को मिलने पर आक्रोशित हो गये। मंगलवार की सुबह परिजन विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक के प्रति नाराजगी जताई। परिवारीजनों ने आरोप है कि अक्सर विद्यालय में एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं बनता है तथा भोजन खाने लायक नहीं बनता है। फल में कभी अंगूर के एक-दो दाने तो कभी सड़े हुए केले दिए जाते हैं। पिटाई से बच्चों के हाथों में दर्द बना हुआ है। प्रधानाध्यापक ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि रसोइया की तबीयत खराब होने से मीनू में बदलाव किया गया है। पिटाई की बात गलत है। इसपर राजनीति हो रही है।

-------

स्कूल का मामला सामने आने पर बीईओ के माध्यम से प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले की जांच कराई जायेगी। दोषी मिलने पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

डॉ. रामजियावन मौर्य, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें