Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsLawyers Protest Against Advocate Amendment Bill in Tehsil

खड्डा में जलायी संशोधन की बिल की प्रतीकात्मक प्रतियां

Kushinagar News - तेहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल की प्रतियां जलाते हुए उपनिबंधक कार्यालय के सामने नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 26 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
खड्डा में जलायी संशोधन की बिल की प्रतीकात्मक प्रतियां

खड्डा संवाद के अनुसार तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरकर बिल की प्रतियां जलाते हुए उपनिबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा व महामंत्री अनिल कुमार सिंह की संयुक्त अगुवाई में मंगलवार को तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बिल की प्रतियां जलाई। इसके बाद बाइक जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं ने तहसील से पुराना बस स्टैंड, किसान स्कूल रोड, हनुमान मंदिर, जलकर रोड होकर उपनिबंधक कार्यालय पहुंचे और रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने सुभाष चौक पर अधिवक्ता संशोधन बिल की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाई। इस दौरान राजेन्द्र जायसवाल, अमियमय मालवीय, अवधेश यादव, नित्यानंद पांडेय, ज्योतिर्मय मालवीय, अजय चौहान, गणेश तिवारी, मोहर्रम अली, अजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिग्विजय सिंह, विनोद उपाध्याय, नत्थू शर्मा, विनोद यादव, एजाज अहमद, सुनील चौधरी, संदीप यादव, वेदप्रकाश गिरी, कल्पना गुप्ता, शकुंतला सिंह, मोनू मिश्र, महेन्द्र प्रजापति, मनीष कुशवाहा, केश्वर कुशवाहा, रियाज अहमद, धीरू चौरसिया, पुण्डरिक मिश्र, नागेन्द्र गौतम, वेदप्रकाश गिरी, दुर्गेश सिंह, धर्मेंद्र पासवान, सोनू राव सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें