साढे तीन माह में हुये अपराधों की एसपी ने की समीक्षा
Kushinagar News - कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें अपराधों की समीक्षा की गई और कानून-व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए गए। कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया गया और...
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने शनिवार की शाम को पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें पहली जनवरी तक हुए अपराधों की समीक्षा करते हुये विशेष निर्देश दिया।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसपी ने कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर निराकरण किया। उन्होंने कर्मचारियों से वार्ता कर कूलर, पंखा, लाईट, शुद्ध पेयजल, बैरक व आवासीय परिसर की साफ-साफई आदि के बारे में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया। एसपी ने पूर्व में दिये गये टारगेट गुण्डा, गैंगेस्टर, एचएस, गैंग पंजीकरण, गैंग चार्ट एवं एक से अधिक बार गोवध व गो-तस्करी में संलिप्त अपराधियों का सत्यापन व निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा किया। लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं अनावरण के लिए शेष अभियोगों की समीक्षा किया। माह फरवरी एवं मार्च में आईजीआरएस में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों का फीड बैक में असंतुष्ट प्रार्थना पत्रों में कार्रवाई की समीक्षा की। एक जनवरी 2025 से 15 अप्रैल तक अपराध, निरोधात्मक कार्रवाई एवं वांछित अभियुक्तों की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। साइबर थाना व साइबर सेल में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के कार्यवृत्त एवं गोश्वारा रजिस्टर की समीक्षा करते हुए रजिस्टर को पूर्ण करने निर्देश दिया। इस दौरान एएसपी रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, अभिषेक प्रताप अजेय, अमित सक्सेना, उमेश चंद्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, ओमप्रकाश तिवारी, राज प्रकाश सिंह, सुशील शुक्ला, शरद भारती, रामसहाय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।