Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Hospital in Ruins Doctors Treat Patients Amid Risk

जान जोखिम में डाल डॉक्टर करते हैं मरीजों का इलाज

Kushinagar News - कुशीनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली का भवन जर्जर हालत में है, जिससे चिकित्सकों को मरीजों का इलाज करने में जान का खतरा है। ओपीडी में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आते हैं। कई बार छत के पलस्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
जान जोखिम में डाल डॉक्टर करते हैं मरीजों का इलाज

कुशीनगर। पीएचसी सुकरौली पर तैनात चिकित्सक ओपीडी कक्ष में अपना जान जोखिम में डाल मरीजों का इलाज करने को विवश है। अस्पताल का भवन जर्जर हालत में होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। विभाग के जिम्मेदार इसका समाधान कराने पर उदासीन बने हुए हैं। सुकरौली ब्लॉक परिसर में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की गई। अब अस्पताल का भवन पुराना व जर्जर हालत में है। अस्पताल पर प्रतिदिन ओपीडी में 150 से 200 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पताल जर्जर होने से वहां तैनात चिकित्सक डॉ. धर्मेन्द्र तिवारी, डॉ. विपिन गौतम, डॉ. मनीषा तिवारी, फार्मसिस्ट अशोक पाण्डेय, नेत्र चिकित्सक व एलटी केके सिंह सहित अन्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर जर्जर हो चुके अस्पताल में मरीजों का इलाज करने को विवश हैं। कई बार ओपीडी कक्ष का छत का पलस्टर टूट कर गिर जाता है। अस्पताल पर तैनात स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि ओपीडी कक्ष जर्जर होने के कारण आये दिन अस्पताल भवन का छत टूट टूट कर गिर रहा है। वहीं अस्पताल के परिसर में तैनात दो चिकित्सक व एक फार्मासिस्ट, एक वार्ड ब्वॉय सहित अन्य सात स्वास्थ्य कर्मियों के निवास के लिए आवास बनाये गये हैं। यह भी खंडहर का रूप ले चुके हैं। आवास के छत व दीवारों में दरारें पड़ी हुई हैं। बारिस में आवास के जर्जर छत से बारिस की बूदें टपकने लगती हैं। यही नहीं कभी कभार अकस्मात छूत के ईंट व गिट्टी के टुकड़े भी टूट कर अचानक गिरने लगते है। हादसे के डर से स्वास्थ्यकर्मी इन आवासों में निवास करने से परहेज कर रहे हैं, जबकि जर्जर हालत में पड़े इस अस्पताल की मरम्मत के लिए जिम्मेदारों को कई बार लिखित रूप से अवगत भी कराया जा चुका है। इसके बावजूद विभाग के जिम्मेदार इसके जीर्णोद्वार के प्रति मौन साधे हुए हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली का भवन व स्वास्थ कर्मियों के लिए बने आवास जर्जर हालत में है। कई बार आवास के जीर्णोद्धार के लिए विभाग को लिखा गया है। आवास का जीर्णोद्धार कराना विभाग का काम है।

डॉ. हेमन्त वर्मा- प्रभारी चिकित्साधिकारी, सुकरौली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें