Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHata MLA Mohan Verma Praises Kumbh Organizing Efforts and Advocates for Local Development

हाटा विधायक ने सदन में रखीं क्षेत्र की समस्याएं

Kushinagar News - ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सदन में दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन के लिए सरकार एवं मुख्यमंत्री को बधाई दी। विधायक ने कहा कि उ

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
हाटा विधायक ने सदन में रखीं क्षेत्र की समस्याएं

ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद।

हाटा विधायक मोहन वर्मा ने सदन में दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन के लिए सरकार एवं मुख्यमंत्री को बधाई दी। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर एक तबके के लोगों को मिल रहा है।

विधायक ने हाटा विधान सभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को सदन में गिनाया। विधायक ने राज्यपाल के अभिभाषण में अपने विधानसभा क्षेत्र हाटा के मांगों को जोड़ने का अनुरोध किया। विधायक ने अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाए जाने, विकास खंड सुकरौली में प्रस्तावित मॉडल थाना खोले जाने, हाटा बाजार में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बाईपास रोड की मांग, महुआरी, देवतहां, पड़री, जगदीशपुर बंचरा देवी मंदिर होते हुए करजहां घाट तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराए जाने तथा स्टेडियम बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें