Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsForest Department Seizes Eight Teak Trees Cut Without Permit in Sukrauli

बिना परमिट काटे सागौन के आठ पेड़, वन विभाग ने किया सीज

Kushinagar News - सुकरौली के नाऊ मुण्डा में बिना परमिट के आठ सागौन के पेड़ काटे जाने की जानकारी पर वन विभाग की टीम पहुंची। लकड़ी के कारोबारी भाग गए, लेकिन विभाग ने मौके पर एक पेड़ की लकड़ी बरामद की। बाद में, सात पेड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 4 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
बिना परमिट काटे सागौन के आठ पेड़, वन विभाग ने किया सीज

सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। वन रेंज हाटा के नाऊ मुण्डा में सोमवार को बगैर परमिट के काटे जा रहे सागौन के आठ पेड़ की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लड़की को कब्जे में लेकर कर सीज कर दिया।

हाटा कोतवाली के नाऊ मुण्डा में मंदिर के सामने खेत में वन विभाग से बिना परमिट लिये लकड़ी के कारोबारियों द्वारा सागौन का पेड़ काट दिया गया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की। सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन इसकी जानकारी होने पर लकड़ी के कारोबारी लकड़ी लेकर भाग निकले। सागौन के एक पेड़ की काटी गई लकड़ी मौके पर मिली।

वहीं सात सागौन पेड़ की लकड़ी को कारोबारी लेकर भाग निकले। वन विभाग लगभग एक घंटे बाद काटी गई सात पेड़ की लकड़ी को बरामद करने में जुटी रही। देर शाम को विभाग ने सुकरौली कस्बे के एक मकान के पीछे छिपा कर रखी गई लकड़ी बरामद कर ली। विभाग ने सागौन के आठ पेड़ की लकड़ी को कब्जे में ले लिया।

वन विभाग हाटा रेंजर अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नाऊ मुण्डा में बिना परमिट सागौन के आठ पेड़ काटे जाने की सूचना पर हाटा रेज की वन विभाग की टीम पहुंच कर लकड़ी को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें