Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsFire Destroys Shops in Hanumanganj Area Panic Ensues

आग में जल कर मछली भुजा की दो दुकानें राख

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पनियहवा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दो दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान का स

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 27 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
आग में जल कर मछली भुजा की दो दुकानें राख

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पनियहवा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दो दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आसपास की दुकानें आग की भेंट चढ़ने से बच गई। पनियहवा स्टेशन के सामने लगभग आधा दर्जन मछली भूजा की दुकानें हैं। शनिवार की देर शाम हीरालाल जायसवाल की झोपड़ी में स्थित दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि आग ने बगलगीर खुदाई निषाद की दुकान को भी अपने जद में ले लिया। जिससे दोनों दुकानें जलने लगी। लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब दुकान सहित उसमें रखा मेज कुर्सी व सामान जलकर राख हो चुका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें