Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDevendra Pratap Singh Qualifies for JRF in UGC NET December 2024 Exam Celebrated by Family and Community

देवेंद्र ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा

Kushinagar News - कुशीनगर के देवेंद्र प्रताप सिंह ने यूजीसी_नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई किया है। उनके इस सफलता से परिवार और नगरवासियों में हर्ष का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 24 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
देवेंद्र ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा

कुशीनगर। पडरौना शहर के इंदिरा नगर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह ने यूजीसी_नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शुभचिंतकों और नगरवासियों में हर्ष का माहौल है। देवेंद्र प्रताप सिंह स्व. ध्रुव प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई, जहां उन्होंने हाईस्कूल और शहर के उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज से इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी (मैथ), डिप्लोमा इन योग, बीएड तथा एमएड प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। देवेन्द्र गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमएड गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। इस परीक्षा में देवेंद्र ने जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए क्वालिफाई किया। उनकी इस सफलता पर उनके छोटे भाई प्रिंस प्रताप सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, शमशेर मल्ल, सत्यम सिंह, आदित्य सिंह, गौरव कुमार सिंह, विश्वविजय सिंह, रत्नेश शर्मा, राजन सिंह, राहुल सिंह, डा. आशुतोष सिंह, बलराम श्रीवास्तव, डॉ. बीएन सिंह, प्रो. उदय सिंह, प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. सुनीता दुबे, प्रो. सुषमा पांडेय, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. ममता चौधरी सहित सभी शिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने अपनी खुशी व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें