कमेटी हटाएगी एयरपोर्ट विस्तारीकरण में आ रहे अवरोध
Kushinagar News - कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में आ रहे अवरोधों को हटाने के लिए कमेटी बना दी गई है। अब यही कमेटी हर प्रकार के अवरोध को दूर करेगी।

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण में आ रहे अवरोधों को हटाने के लिए कमेटी बना दी गई है। अब यही कमेटी हर प्रकार के अवरोध को दूर करेगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जैन ने विस्तारीकरण की समीक्षा के बाद इसके लिए कमेटी बना दी है। इसमें प्रभारी एटीसी एयरपोर्ट को अध्यक्ष, प्रभारी सीएनएस एयरपोर्ट, नायब तहसीलदार कसया को सदस्य /सचिव तथा थाना अध्यक्ष के अंतर्गत आने वाले हल्का नंबर तीन के दरोगा तथा वन दरोगा, कसया सेक्शन क्षेत्र एवं सीओ पुलिस एयरपोर्ट द्वारा नामित एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर का नियुक्त किया गया है।
वर्तमान समय में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन के अलावा अन्य अवरोधों को जो निर्माणाधीन बाउंड्री वाल के अंदर आ रही थी, उनको गिरा दिया गया है। बाउंड्री वाल का निर्माण तेजी से हो रहा है। साथ ही साथ उड़ान में आने वाले अवरोधों के संबंध में भी समीक्षा की गई। जिसमें बड़े पेड़ों की कटाई छंटाई के संबंध में तथा अन्य अवरोधों को हटाने के लिए सर्व सम्मति से एक कमेटी गठित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।