Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBilling Issues in Kushinagar Meter Reader Shortage Affects 30 000 Consumers

सेवरही डिवीजन में बारह की जगह सिर्फ दो मीटर रीडर, नहीं हो रहा बिल सुधार

Kushinagar News - कुशीनगर के सेवरही डिविजन के तरया फीडर पर मीटर रीडर की कमी के कारण लगभग 30,000 बिजली उपभोक्ताओं की बिलिंग नहीं हो रही है। नवंबर में कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया गया था और 154 मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 23 Jan 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
सेवरही डिवीजन में बारह की जगह सिर्फ दो मीटर रीडर, नहीं हो रहा बिल सुधार

कुशीनगर। सेवरही डिविजन के तरया फीडर पर बिलिंग का कार्य मीटर रीडर के अभाव में नहीं हो पा रहा है। इस फीडर से लगभग 30 हजार बिजली उपभोक्ता जुड़े हैं। नवंबर में बिल बनाने वाली कंपनी को ऊर्जा मंत्री ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। जांच के दौरान कमियां पाए जाने पर 154 मीटर रीडर के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, जिसमें 10 मीटर रीडर इसी फीडर से संबंधित थे।

सेवरही डिवीजन के तरया फीडर के अंतर्गत 12 मीटर रीडर की आवश्यकता है, लेकिन कंपनी केवल दो मीटर रीडर के भरोसे बिलिंग करा रही है। इस कारण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की बिलिंग का कार्य समय से नहीं हो पा रहा है। बिलिंग नहीं होने के कारण 15 दिसंबर से आरंभ हुई ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ता नहीं ले पा रहे हैं। बिजली निगम में सैकड़ों लोगों की शिकायत के बाद भी अब तक बिलिंग का कार्य नहीं होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में नाराजगी है।

गड़बड़ी मिलने पर बिलिंग करने वाली कंपनी के खिलाफ निगम के सख्त होने पर कंपनी ने अपने 154 मीटर रीडर और निगम ने छह जेई सहित कई संविदाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। 15 दिसंबर से बिजली निगम ने ओटीएस योजना आरंभ किया, जिसमें उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के तहत अधिभार में छूट दी जा रही है।

इस संबंध में मुख्य अभियंता विनोद आर्य ने बताया कि मैं मीटर रीडर के कमी से संबंधित मामले में बात करके समस्या का समाधान शीघ्र ही करने की व्यवस्था कर रहा हूं।

--------

उपभोक्ताओं को सता रही चिंता-

हबीरपुर निवासी बृजकिशोर खाता संख्या 6129236000, भुलिया निवासी ताजिया देवी 0911319603, अहिरौलीदान निवासी ईश मोहमद खाता संख्या 8237385000 और अहिरौलीदान निवासी श्रीराम खाता संख्या 6514787000 के बकाए का ईएमआई बन गया है। अब इन लोगों को अपना ईएमआई जमा करना है। परंतु बिल नहीं बन पाने के कारण इन लोगों को अपना ईएमआई लेप्स होने का डर सता रहा है। ।6 महीने से बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इनके बिल में कोई सुधार नहीं हो रहा है। पकड़िहार पूरबपट्टी निवासी इंद्रावती देवी खाता नंबर 16272672894 व बेदूपार के रामलाल खाता संख्या 1018127000 ने बताया कि मेरे बकाया का ईएमआई बन गया है, परन्तु बिल नहीं बन पाने के कारण मेरा ईएमआई जमा नहीं हो पा रहा है। इन खातों का दो वर्षों से इनका प्रोविजनल बिल बन रहा है। दो वर्षो से कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी इनके मीटर से बिल नहीं निकल रहा है, जिससे समय पर जमा नहीं हो पा रहा है। ओटीएस योजना का लाभ लेने वाले खाताधारकों को 15 जनवरी तक पैसा जमा करना था, लेकिन बिल नहीं बनने के कारण इनका भुगतान नहीं हो पा रहा है।

--------

समय से बिल न चुकाया तो खत्म हो जाएगी छूट की अवधि-

तरयासुजान निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि जब मीटर रीडर द्वारा बिल नहीं बनाया जाएगा तो ओटीएस में मिलने वाला लाभ उपभोक्ता कैसे ले पाएंगे। बिल नहीं बन पाने के कारण उपभोक्ताओं को ओटीएस में मिलने वाली छूट समाप्त हो जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं को पूरा बिल ब्याज सहित जमा करना पड़ेगा। हफुआ चतुर्भुज निवासी सुनैना खाता संख्या 5374756000 ने बताया कि जब बिल न बनने की शिकायत एसडीओ से की गई तो वह मीटर का वीडियो बनाकर कार्यालय लाने को बोल रहे हैं। सुनैना ने बताया कि मेरे पास एंड्रॉयड फोन नहीं है। इस वजह से बिल सुधार नहीं हो पा रहा है।

[08:04, 23/01/2025] Mithilesh G Ht Ksn: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक 29 जनवरी को

कुशीनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जनार्दन प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 29 जनवरी दिन बुधवार को बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। एएमए ने बताया है कि जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे से होने वाली इस बैठक में सभी सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसमें किसी भी सदस्य के प्रतिनिधि भाग नहीं लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें