Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar News7 43 Crore Fund Approved for Development in Sukrauli Nagar Panchayat

नपं सुकरौली में विकास कार्य के लिये शासन से मिला 7 करोड़ 43 लाख रुपये

Kushinagar News - कुशीनगर के सुकरौली नगर पंचायत को विकास के लिए 7.43 करोड़ रुपये का धन मिला है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण, पेयजल और अन्य सुविधाओं के लिए प्रस्ताव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 12 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
नपं सुकरौली में विकास कार्य के लिये शासन से मिला 7 करोड़ 43 लाख रुपये

कुशीनगर। सुकरौली नगर पंचायत में विकास के लिए 7.43 करोड़ शासन द्वारा स्वीकृति के बाद नगर पंचायत को धन अवमुक्त हो गया। इस धन से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो के लोगों को अब मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। सुकरौली नगर पंचायत में विकास कार्य के लिए नपं अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने शासन को 7.43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण, पेयजल, मुक्तिधाम, चाहर दीवारी आदि का प्रस्ताव शामिल है। शासन ने शनिवार को 7.43 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृत कर सुकरौली नगर पंचायत को धन भेजा। नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने धन आते ही विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर जनहित से जुड़ी सड़क, नाली, पानी, चाहरदीवारी, जल निकासी आदि की समस्याओं को चिह्नित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने कहा कि सुकरौली नगर पंचायत में विकास कार्य का कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। आने वाले दिनों में नगर के सभी वार्डों में नाली, सड़क, पार्क आदि का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो। इस दौरान अंकित मद्धेशिया, सभासद अवध राज यादव, दिग्विजय चौहान, प्रदीप गुप्ता, अनिल मद्धेशिया, संदीप, कश्यप, असलम, अनीस गुप्ता, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें