Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Keshav Prasad Maurya targets Akhilesh Yadav should stop making baseless statements about MahaKumbh

महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद करिए, सरकार श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है; केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला

अखिलेश यादव महाकुंभ में होने वाली अव्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक्स पर ट्वीट कर महाकुंभ का हाल बता रहे हैं। हालांकि अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कर देना चाहिए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरMon, 10 Feb 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद करिए, सरकार श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी है; केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव महाकुंभ में होने वाली अव्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। एक्स पर ट्वीट कर महाकुंभ का हाल बता रहे हैं। हालांकि अब यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन पर तीखा हमला बोला है। डिप्टी सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कर दें। सरकार श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हुई है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अखिलेश यादव जी, महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप बंद कीजिए। पूरे देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं, सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है। कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं।"

महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निधाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अव्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। एक पोस्ट में अखिलेश ने लिखा, "प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।

ये भी पढ़ें:शख्स को स्टेशन पर आया हार्ट अटैक, जीआरपी-पीएसी कमांडेंट ने सीपीआर देकर बचाई जान
ये भी पढ़ें:प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन बंद, भारी भीड़ के चलते लिया गया फैसला
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भारी भीड़ से सड़क जाम, अखिलेश बोले- क्या श्रद्धालु इंसान नहीं?

वहीं, अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने महाकुंभ अपड़ेट दिया। लिखा कि जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई जिम्मेदरा मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जाने-माने मंत्री गण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें